हिमाचल प्रदेश में मानसून जल्द ही दस्तक देने वाला है. लेकिन प्रदेश की जनता बीते साल हिमाचल में मची तबाही से अब तक उभरी ही नहीं है कि एक बार फिर लोगों के मन में बाढ़ का खतरा उन्हें ड़रा रहा है. बीते साल मानसून सीजन में भारी बारिश के कारण हिमाचल में आपदा की स्थिती आ गई थी. जिसमें न केवल करोड़ें का नुकसान हुआ था ब्लकि भारी प्रकृतिक आपदा ने हिमाचल को उथल-पुथल करके रख दिया था. वहीं, सोलन में भी सोमवार को बारिश हुई जिसके बाद मलबा गिरने से लोगों के बीच दहशत का माहौल है.
हिमाचल के जिला सोलन में कुनिहार-नालागढ़ को जोड़ने वाले मार्ग पर गंबरपुल के नजदीक बारिश होने के बाद भारी मलबा पहाड़ी से नीचे का ओर आ गया. जिससे लगभग तीन से चार गाड़ियां इस मलबे की चपेट में आ गई. हालांकि इस घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है. मलबा गिरने की वजह से सड़क मार्ग यातायात के लिए बंद हो गया है. गंबरपुल पूरी तरह से मिट्टी से भर गया है. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग को जानकारी दी. जीनकारी मिलने के बाद एसडीएम अर्की भी घटनास्थल पर पहुंचे. सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टानें आ गई हैं, जिन्हें हटाने का कार्य जारी है. विभाग ने सड़क मार्ग को खोलने का प्रयास शुरू कर दिया है. हालांकि स्थानीय लोग भी मलबे को हटाने का प्रयास कर रहे हैं.