शिमला: प्रदेश सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सौम्या साम्बाशिवन का डीआईजी (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल) सेंट्रल रेंज मंडी के पद पर तबादला किया है. इससे पहले वह प्रिसिंपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह के पद पर सेवाएं दे रही थीं. इस संबंध में मुख्य सचिव की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है.
सौम्या साम्बाशिवन 2010 बेच की आईपीएस अधिकारी हैं. इसी साल जनवरी माह में राज्य सरकार ने सौम्या सांबशिवन को डीआईजी के पद पर पदोन्नत किया था.
सौम्या सांबशिवन शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों की एसपी भी रह चुकी हैं. 31 जनवरी 2024 को उनका एसपी मंडी से प्रिसिंपल पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज डरोह तबादला हुआ था. वह मूल रूप से केरल की रहने वाली हैं. सौम्या सांबशिवन मर्डर मिस्ट्री व ब्लाइंड मर्डर केस को सॉल्व करने में काफी माहिर है. सूबे के लोगों में इनकी पहचान लेडी सिंघम के नाम से है. राज्य के लोग उनकी कार्यशैली को पसंद करते हैं.
इस बीच डीआईजी सेंट्रल रेंज मंडी के पद पर तैनात आईपीएस अधिकारी जी शिवा कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं. अब वह सीआईएसएफ में डीआईजी के पद पर सेवाएं देंगे. राज्य सरकार ने जी शिवा कुमार को रिलीव करने की अधिसूचना जारी कर दी है. वह 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
हिन्दुस्थान समाचार