कुल्लू: अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता का आयोजन उल्लंबतर (मंगोलिया) में किया गया था. जिसमें मनाली के रहने वाले गिमनर सिंह ने भारत का नाम रौशन किया है.
गिमनर ने इस प्रत्योगिता में भारत की ओर से कांस्य पदक हासिल करके केवल भारत का ही नहीं ब्लकि हिमाचल का भी गौरव बढ़ाया है. बता दें कि वे मनाली के रहने वाले एकमात्र पायलट है. और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली में अनुदेशक का पद सम्मभाल रहे है.
मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता में भारत, फ्रांस, चाइना, कोरिया, मंगोलिया, मलेशिया, वियतनाम से आए 60 महिला व पुरुष पायलट खिलाड़ियों ने भाग लिया.
गौरतलब है कि इश प्रतियोगिता चीन के पायलट ने पहला स्थान हासिल किया. वहीं, दूसरे स्थान पर कोरिया व मंगोलिया के पायलट ने जीता है. तीसरे स्थान पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे गिमनर सिंह एवं उनकी टीम ने हासिल किया है. यह रैंकिंग मिक्स्ड इवेंट की थी.
दलअस्ल, ये एक्यूरेसी प्रतियोगिता 21 जून से लेकर 23 जून तक मंगोलिया में आयोजित की गई थी. जिसका समापन मंगोलियाई पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन एवं स्काई रनर क्लब के पदाधिकारियों ने किया है. भारत की टीम में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से एकमात्र पायलट गिमनर सिंह ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था.