मंडी: हिमाचल में जिला चंबा के किहार में आईबी जवान अरूण कुमार की हत्या मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. से मामला 11 जून की शाम का है. जिसमें जवान का परिवार पुलिस द्वारा की गई जांच और कार्रवाई से खुश नहीं है. अब अरूण की माता (शकुंतला)-पिता ( प्रभु दयाल), उनकी भांजी (आकांक्षा ठाकुर) और पत्नी (पूजा) ने इस हत्या के अरोपी जिसको पुलिस ने गिरफतार कर लिया है, उसके खिलाफ नाको टेस्ट करवाने की मांग की है. आईबी जवान अरूण कुमार जिला मंडी के जोगिंद्रनगर के रहने वाले हैं और उनकी तैनाती किहार में थी.
मृतक आईबी जवान के परिवार ने पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए सभी अरोपियों का नार्को टेस्ट करवाए जाने की मांग की है. उनका कहाना है कि अभी यह सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और इन सभी का नार्को टेस्ट किया जाए. जिससे की सच्च सबके सामने आ सके.
परिजनों ने कहा कि उनके बेटे अरुण कुमार की हत्या के कारण कुछ और हैं. जबकि पुलिस द्वारा कुछ और बताया जा रहा है. परिजनों ने बताया कि उन्होंने खुद घटनास्थल पर जाकर स्थानिए लोगों से बातचीत की है, जिसमें सभी ने यही बताया कि अरुण कुमार स्वभाव से बहुत ही शांतिप्रिय और मिलनसार था.
परिजनों ने अरूण कुमार की हत्या मामले में पुलिस जांच पर और आईबी के एक अन्य अधिकारी पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. परिजनों का कहना है कि जिस जगह अरूण की हत्या की गई वहां से पुलिस थाने की मात्र 50 मीटर दूर था. जब वहां पर ये घटनाक्रम हुआ तो शोर शराबे में पूरा गांव उस जगह इकट्ठा हो गया, लेकिन पुलिस सबसे आखिर में आई.
परिजनों ने आरोप लगाया कि आईबी का एक अधिकारी, जो अरुण कुमार साथ तैनात था. उन्होंने भी अपने दायित्व को सही ढंग से नहीं निभाया. यदि यह सब कुछ हो जाता तो आज शायद अरुण कुमार हमारे बीच मौजूद होते. पीड़ित परिवार के लोगों ने इन सभी विषयों पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.