सोलन: हिमाचल सरकार की कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री ड़ॉ. कर्नल धनीराम शांडिल के ओएसडा संजय शर्मा का बीती शाम रविवार को निधन हो गया है. संजय शर्मा की मृत्यू दिल का दौरा पड़ने से हुई है. जानकारी के अनुसार संजय रविवार को शूलिनी शक्तिपीठ में अशिर्वाद लेने पहुचें थे. इसी दौरान वे अचानक रास्ते में गिर गए. वहां मौजूद पुलिस कर्मी और स्थानिय दुकानदारों ने उन्हें ज्लद से ज्लद अस्पताल ले जाया गया. लेकिन ड़ॉक्टरों की जांच के बाद उन्हे मृत बता दिया गया.
बता दें कि इस घटना के समय शूलिनी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यातिथि उप्प मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री, डॉ. धनीराम शांडिल और सीपीएस रामकुमार चौधरी रेस्ट हाउस सोलन में उपस्थित थे. कार्सक्रम समाप्त होने के बाद वे सब ठोड़ो ग्राउंड की ओर पहुंचे थे. इस दौरान उन्हें संजय शर्मा के हार्ट अटैक की खबर मिला और वे तीनों तुरंत ही सोलन अस्पताल पहुंच गए.
गौरतलब है कि ओएसडी संजय शर्मा लंबे समय से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल के साथ जुड़े हुए थे. वे प्रदेश के जिला सिरमौर के नारग में रहते थे. संजय शर्मा का अंतिम संस्कार आज (सोमवार) उनके पिता के गांव नारग में किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल समेत और कई लोग उनके अंतिम संस्कार में उन्हें श्रद्धांजली देने पहुचेंगे. संजय शर्मा के निधन पर सोलन में कांग्रेस नेताओं और अधिकारियों ने दुख जताया है. वहीं, उनका निधन होने से उनका परिवार शोक में है.