कुल्लू: थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने सिंथेटिक ड्रग तस्करी मामले में पंजाब के एक युवक को गिरफ्तार किया है. इतनी बड़ी हेरोइन की खेप मनाली में पहली बार बरामद हुई है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया को पुलिस द्वारा पूरा किया जा रहा है.
नशा तस्करी का मामला गत दिवस देर सांय उस दौरान सामने आया है जब पुलिस को गुप्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई कि गोंपा रोड पर एक युवक नशा बेचने का कारोबार कर रहा है.
सूचना मिलते ही डीएसपी क्षमादत शर्मा की देखरेख में गोंपा रोड स्थित रिहायशी मकान में दबिश दी. जहां से पुलिस ने 62. 88 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई. पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक खुशाल शर्मा ने बताया पुलिस ने आरोपी अमृत पाल सिंह (24) पुत्र केवल सिंह निवासी खालरा, तहसील पट्टी जिला तरनतारण पंजाब के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
हिन्दुस्थान समाचार