नाहन: जिला सिरमौर के नाहन में बीते दिनों हुई गोकसी कि फ़ोटो वायरल मामले में अब माहौल शांतिपूर्ण है. सिरमौर पुलिस ने शहर के मुख्य चौक चौराहे पर भारी पुलिस बल तैनात किया है . शहर का माहौल न बिगड़े इसको लेकर सर्वधर्म बैठक बुलाकर सभी प्रबुद्ध लोगों को शांति बनाने की भी अपील की गई है. इसके अलावा सिरमौर पुलिस ने गोकसी की फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ जहां मामला दर्ज किया है तो वहीं शहर का सौहार्द बिगड़ने संबंधित युवक की दुकान में तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंकने वाले लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है.
मीडिया से रूबरू हुए जिला के एसपी रमन कुमार मीणा ने शुक्रवार को बताया कि शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है . शहर के मुख्य स्थानों पर पुलिस बल मुसदेती से तैनात है . बाहर से अतिरिक्त पुलिस जवानों को भी बुलाया गया है. शहर में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. गोकसी के मामले में सोशल मीडिया पर फोटो डालने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है . युवक की तलाश जारी है जबकि शहर में दुकान से तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंकने वाले लोगों के खिलाफ ही मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि शहर में शन्ति बनी रहे इसको लेकर सिरमौर पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है.
एसपी ने बताया कि शहर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन करने और इस तरह के कार्य को अंजाम देने वाले लोगों पर सख्त नजर रखने को लेकर जिला के पुलिस थाना के प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं.
गौरतलब है कि जिला के नाहन में गोकसी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी . सबंधित युवक नाहन में एक दुकान चलाता था. जिसके बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोष पनपा और शहर में मुख्य बाजार बंद कर रोष रैली निकालते हुए सैकड़ो की संख्या में लोगों ने डीसी एसपी का घेराव कर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद शहर का माहौल बिगड़ा पुलिस ने मुसदेती से कार्य करते हुए भारी पुलिस बल शहर में शांति बनाने को तैनात किया.
हिन्दुस्थान समाचार