शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्री-मानसून की वजह से कई हिस्सों में बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में भी शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई. इससे भीषण गर्मी व लू का असर कम हुआ है और तापमान में गिरावट आई है. शिमला सहित अन्य हिल्स स्टेशनों में मौसम हल्का ठंडा हो गया है. मैदानी इलाकों में लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है.
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के मध्यवर्ती व उच्च पर्वतीय इलाकों में अंधड़ व बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार शिमला, सोलन, सिरमौर, कुल्लू, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में अंधड़ व गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 23 व 25 जून को उच्चपर्वतीय क्षेत्रों को छोड़कर अन्य हिस्सों में मौसम साफ बना रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून को दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के प्रदेश में दस्तक देने के आसार हैं और 26 व 27 जून को प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है.
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल के अनुसार प्री मानसून के आने से हिमाचल में अब लू व गर्मी के जैसे हालात नहीं है. अगले 24 घंटे में राज्य के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होगी. इसके बाद बारिश के दौर में कमी आएगी. उन्होंने बताया कि 26 जून के आसपास मानसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है.
प्रदेश में दिन का पारा 7 से 11 डिग्री सेल्सियस तक लुढका
प्रदेश में मानूसन पूर्व की बारिश से दिन के तापमान में 7 से 11 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. सिरमौर जिला के धौलाकुंआ में शुक्रवार को अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा बिलासपुर में 34.3 डिग्री, हमीरपुर में 33.8 डिग्री, बरठीं में 33 डिग्री, चम्बा में 28.4, धर्मशाला में 26.6, कांगड़ा में 30.2, नेरी में 32.3, मंडी में 28.8, सुंदरनगर में 30.6, शिमला में 23.4, भुंतर में 25, कल्पा में 19.8, रिकांगपिओ में 24.3, ताबो में 22.1, समधो में 23.4, मशोबरा में 22.5, कुफरी में 18.1, जुब्बड़हट्टी में 26.1, कसौली में 24.5, नाहन में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हिन्दुस्थान समाचार