कांगड़ा: हिमाचल में विधानसभा उपचुनावों को लेकर नामंकन का दौर जारी है. इसी कड़ी आज देहर (शुक्रवार) से बीजेपी प्रत्यशी होशयार सिंह और सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी व कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर ने अपना नामांकन भर दिया है. कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश ठाकुर के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मुख्यमंत्री सुक्खू और डॉ. राजेश शर्मा वहां उपस्थित रहे.
वहीं, बीजेपी उम्मीदवार होशयार सिंह के नामांकन के दौरान पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. नामांकने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह ने पिछले 5 वर्षों में देहरा के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है. एसडीएम कार्यालय के बाहर उमड़ी जनता की भीड़ से यह साफ देखा जा सकता है कि व्धानसभा उपचुनावों में भाजपा की जीत पक्की है.
जसराम ने इस दौरान हिमाचल के सीएम पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देहरा विधानसभा का चुनाव भी पिछले उपचुनाव के साथ करवाए जा सकते थे, लेकिन पता नहीं क्यों हिमाचल के मुख्यमंत्री ने उस वक्त चुनाव नहीं होने दिए. अब जब देहरा में उपचुनाव होने जा रहे हैं इसमें भी हजारों रुपये खर्च होंगे, जिसका सीधा असर गरीब आदमी की जेब पर पड़ेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री सुक्खू जिम्मेवार हैं.