बिसापुर: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू आज हमीरपुर और देहरा में कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होंगे. हमीरपुर के लिए रवाना होते समय मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर घुमारवीं हेलीपैड पर उतरा. यहां तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान उन्होनें पत्रकारों ले बातचीत की. पत्रकारों द्वारा बिलासपुर में बीते दिन (वीरवार) हुए गोलीकांड पर पूछे गए सवाल पर साएम ने इस घटना को निंदनीय बताया.
मुख्यमंत्री सुक्खू ने गोलीकांड पर कहा कि इस प्रकार की घटनाएं हिमाचल जैसे शांतिपूर्ण प्रदेश में निंदनीय हैं. कल इस घटना की सूतना मिलते ही उन्होंने हिमाचल के डीजीपी अतुल वर्मा और एसपी बिलासपुर को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. हिमाचल सरकार इस तरह की घटनाओं को प्रदेश में होने नहीं देगी. गुनाहगारों को बक्शा नहीं जाएगा. सरकार इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. आरोपियों के संग जुड़े किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा.
बता दें कि बिलासपुर में पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले का मुख्य आरोपी सौरभ पटियाल उर्फ फांदी पेशी के लिए कोर्ट परिसर पहुंचा था. इस दौरान दो युवकों ने उस पर गोलियां बरसा दी. और एक गोली सौरभ पटियाल को लग गई. जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आरोपी बचने के लिए कोर्ट परिसर की तरफ भागा. हालांकि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गोलियां चलाने वाला आरोपी व्यक्ति लुधियाना का शूटर बताया जा रहा है.
बता दें कि गोली लगने के बाद सौरभ पटियाल उर्फ फांदी गंभीर को स्थानीय लोगों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ति करवाया गया. जहां उसकी गंभीर हालता को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे एम्स बिलासपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. वहीं, इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और पुलिस इसकी छानबीन में लग गई है.