शिमला: राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार सुबह शिमला के जुब्बल क्षेत्र के कुड्डू के समीप चौड़ी कैंची में हुए रोडवेज बस हादसे में चार लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. इस हादसे में तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हुए हैं.
मृतकों में बस चालक करम दास, परिचालक राकेश कुमार, बिरमा देवी और धन शाह हैं. घायलों की पहचान जितेंद्र, दीपिका और हस्त बहादुर के तौर पर हुई है.
राज्यपाल ने घटना पर दुख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है.
मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित परिवारों को तत्काल फौरी राहत प्रदान करने और नागरिक अस्पताल रोहड़ू में उपचाराधीन घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की है.
उप मुख्यमंत्री ने बस हादसे पर शोक व्यक्त किया और घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की.
हिन्दुस्थान समाचार