ऊना: भारत समेत हिमाचल प्रदेश में भी आज (शुक्रवार) 10वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस की धूम मची हुई है. हूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रदेश के जिला ऊना मुख्यालय के निरंकारी भवन में पतंजलि योगपीठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के संग योगाभ्यास किया. इस दौरान पर जयराम ठाकुर ने कहा कि हर व्यक्ति निरंतर योगाभ्यास करते हुए निरोगी रह सकता है. भारत ने पूरी दुनियी में योग को बढ़ावा दिया है. भारत समेत विश्व के कई देशों ने आज योग को अपना कर आत्मसात किया है. जयराम ने कहा कि 10 वर्ष पहले पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की थी और आज पूरी दुनिया में इसे मनाया जा रहा है.