कुल्लू: कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से बंशवादी व परिवारवादी पार्टी है. यह परिवार को पालने का काम करती हैं. कांग्रेस पार्टी का गांधी परिवार के पास ही सारा कार्य रहा. सबसे पहले जवाहर लाल नेहरू को अपनी बेटी इंदिरा की चिंता हुई. उन्होंने इंदिरा गांधी को आगे लाया. फिर इंदिरा गांधी को अपने बेटों की चिंता हुई. फिर राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया. इसके बाद सोनिया गांधी को आगे लाया. उसे राहुल व प्रियंका की चिंता हुई. इसके बाद राजीव गांधी के बाद लगातार परिवार के सदस्य को आगे ले जाते रहे.
पूर्व मंत्री गोबिंद सिंह ठाकुर ने वीरवार को पत्रकारों से कहा कि हिमाचल में भी उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. वीरभद्र सिंह के बाद प्रतिभा को वीरभद्र सिंह ने अपने मुख्यमंत्री होते हुए सांसद बनाया. अपने बेटे को विधायक बनाया और आज मंत्री है.
ठाकुर ने कहा अब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी यही परंपरा चलाई. पहले अपनी मित्र मंडली को सरकार में सेट कर दिया. अब अपनी धर्म पत्नी को कैबिनेट में लाने का प्रयास कर रहे हैं. अपनी पत्नी से देहरा से चुनाव लड़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले सीएम ने कहा कि मेरी पत्नी के चुनाव लड़ने की अफवाह कौन उड़ा रहा है. अब कह रहे हैं कि कांग्रेस हाईकमान ने यह निर्णय लिया जिसे मैं टाल नहीं सका. वहां पर 2022 के चुनाव में प्रत्याशी रहे हैं उन्होंने आरोप लगाते मेरे साथ बंधक की तरह व्यवहार किया गया.
देहरा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी ने आरोप लगाया है कि मुझे परेशान किया गया व मेरे साथ अन्याय हुआ है.
हिन्दुस्थान समाचार