धर्मशाला: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 22 जून से आयोजित की जाने वाली चार विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के रोल नम्बर और परीक्षा केंद्र की सूचना वीरवार से एसएमएस द्वारा अभ्यर्थियों को दी जाएगी. बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि तकनीकी कारणों से बोर्ड की वेबसाइट का सर्वर अचानक डाउन हो जाने के कारण बोर्ड की वेबसाईट काम नही कर रही है. जिसकी बजह से यह कदम उठाना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि सर्वर को सुचारू करने का कार्य प्रगति पर है तथा जल्दी ही बहाल कर लिया जायेगा.
गौरतलब है कि 22 जून व 23 जून को आयोजित की जाने वाली जेबीटी, शास्त्री, नॉन मेडिकल व भाषा अध्यापक विषयों की टेट परीक्षा आयोजित की जानी है. परीक्षाओं के रोल नम्बर व परीक्षा केन्द्र की सूचना अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाईन फॉर्म में भरे गये मोबाईल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रहीं है. एसएमएस में एक लिंक भी भेजा जा रहा है जिस पर क्लिक करके रोल नम्बर/एडमिट कार्ड डाउनलोड किये जा सकेंगें. अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड के साथ एक पासपोर्ट साईज फोटो (जो ऑनलाईन फॉर्म में अपलोड किया है) तथा आधार कार्ड अथवा किसी फोटो आईडी कार्ड (ड्राइविंग लाइसेंस) की एक छायाप्रति भी परीक्षा केन्द्र में साथ ले जानी होगी. तय कार्यक्रम के अनुसार 22 जून को जेबीटी की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक जबकि दोपहर बाद दो बजे आए साढ़े चार बजे तक शास्त्री विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
वहीं 23 जून को सुबह के सत्र में 10 बजे से 12:30 बजे तक नॉन मेडिकल विषय जबकि दोपहर बाद दो बजे से साढ़े चार बजे तक भाषा अधयापक विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी.
बोर्ड सचिव ने बताया कि अधिक जानकारी के लिए बोर्ड कार्यालय दूरभाष नम्बर 01892-242192 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
हिन्दुस्थान समाचार