धर्मशाला: देहरा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी का टिकट न मिलने से नाराज डॉ. राजेश शर्मा ने बगावत करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. बुधवार को देहरा में हुए इस घटनाक्रम के बाद डॉक्टर अजय शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह निर्दलीय देहरा से चुनाव लड़ेंगे क्योंकि देहरा की जनता उनके साथ है और उन्हीं की भावनाओं की कद्र करते हुए उन्होंने बतौर आजाद चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि देहरा उपचुनाव में डॉक्टर राजेश शर्मा एक प्रबल दावेदार माने जा रहे थे लेकिन सियासी घटनाक्रम के बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों की पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा से टिकट दे दिया गया है जिसके चलते डॉक्टर राजेश शर्मा काफी नाराज हैं.
उन्होंने सरकार पर कई तरह के आरोप भी लगाए हैं. डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि वह देहरा की जनता के साथ हैं और उनके भावनाओं की कद्र करते हुए अब बतौर आजाद चुनाव मैदान में उतरेंगे.
राजेश 2022 के विधानसभा चुनावों में देहरा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे हैं.
हिन्दुस्थान समाचार