धर्मशाला: ”सतत भविष्य के लिए कृषि, जैविक, पर्यावरण और जीव विज्ञान में वैश्विक दृष्टिकोण” विषय पर काठमांडू नेपाल में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने भी कृषि प्रौद्योगिकी विकास (एटीडीएस) सोसाइटी के साथ मिलकर इसका आयोजन किया. इस सम्मेलन में कई शोधार्थियों एवं एम.एस.सी. विद्यार्थियों ने अपना शोध कार्य प्रस्तुत किया.
इस सम्मेलन के दौरान केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुनीश शर्मा, शोधार्थी, पादप विज्ञान (बॉटनी) और कुशाल ठाकुर, शोधार्थी, जंतु विज्ञान को अंतर्राष्ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्कार-2024 से सम्मानित किया गया. मुनीश शर्मा वर्तमान में डॉ. मुनीश शर्मा की देखरेख में शोध कार्य कर रहे हैं और कुशाल ठाकुर, डॉ. राकेश कुमार की देखरेख में शोध कार्य कर रहे हैं. वहीं कनिका चौधरी, शोधार्थी, जंतु विज्ञान को सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पूर्णिमा शर्मा, शोधार्थी, पादप विज्ञान (बॉटनी) और चंदर शेखर, एम.एससी. जूलॉजी के छात्र को सर्वश्रेष्ठ पोस्टर प्रस्तुति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. कनिका चौधरी, वर्तमान में प्रो. सुनील कुमार की देखरेख में शोध कार्य कर रही हैं और पूर्णिमा शर्मा, प्रो. प्रदीप कुमार की देखरेख में शोध कार्य कर रही है.
उधर कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज के डीन प्रो. सुनील कुमार और विभागाध्यक्ष, पादप विज्ञान, डॉ. सचिन उपमन्यु ने सभी शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी है.
हिन्दुस्थान समाचार