सोलन: रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी (ना.) नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि 51-नालागढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उप-चुनाव के लिए जारी नामांकन प्रक्रिया के तहत बुधवार को दो नामांकन पत्र दाखिल किए गए.
उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आई.एन.सी.) की ओर से हरदीप सिंह बाबा पुत्र अमरजीत सिंह बाबा, गांव धाणा, डाकघर भाटियां, तहसील नालागढ़, ज़िला सोलन ने उपमण्डलाधिकारी कार्यालय नालागढ़ में अपने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए. इसके अतिरिक्त परविंदर कौर बाबा ने कवरिंग उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र के दो सेट दाखिल किए.
दिव्यांशु सिंगल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 जून निर्धारित की गई है. इसके बाद नामांकन पत्रों की छंटनी 24 जून को होगी तथा 26 जून तक नाम वापिस लिए जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 10 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई है जबकि मतगणना 13 जुलाई को होगी.
हिन्दुस्थान समाचार