धर्मशाला: हिमाचल की सियासत में देहरा उपचुनाव चर्चा में आ गया है. देहरा से मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को कांग्रेस का टिकट मिलने पर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. राजेश शर्मा मुखर हो गए हैं. डॉक्टर राजेश शर्मा बुधवार को अपने समर्थकों के बीच पहुंचे और अपने मन की भड़ास निकाली. इस दौरान उन्होंने सत्ताधारी कांग्रेस पर भी निशाना साधा. देहरा से टिकट कटने पर डॉ. राजेश शर्मा ने कहा कि मुझे कोई कुर्सी की लालसा नहीं है. मैं पारिवारिक जिम्मेदारी से अब मुक्त हो चुका हूं. बच्चों को अच्छा पढ़ा दिया है.
डॉ. राजेश समर्थकों को सम्बोधित करने के दौरान काफी भावुक हो गए और फूट फूट कर रोने लगे. इसी बीच उनकी तबीयत भी बिगड़ गई और उन्हें देहरा के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां उनका ईसीजी करवाने के साथ अन्य उपचार दिया गया है. हालांकि उनकी तबीयत स्थिर है और डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे हैं.
गौरतलब है कि देहरा उपचुनाव ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और दिल्ली तक उपचुनाव पर नजर है. ऐसा इसलिए कि कांग्रेस हाईकमान ने देहरा से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा है, जबकि पूर्व में प्रत्याशी रहे डॉ. राजेश शर्मा का टिकट काट दिया है. बहरहाल अब देखना यह है कि डॉक्टर राजेश शर्मा का अगला कदम क्या होगा? क्या वह निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर सकते हैं, यह सब जल्द ही साफ होने वाला है, क्योंकि उपचुनाव के लिए नामांकन की तारीख 21 जून को है.
दूसरी ओर भाजपा में भी हालात सुखद नही हैं. भाजपा सरकार में पूर्व मंत्री रहे रमेश धवाला की ख्वाहिश भी अधूरी रह गई है. उनका भी टिकट काटकर उनकी जगह पार्टी में शामिल हुए पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह को टिकट दी गई है. ऐसे में भाजपा में भी सब ठीक नही चल था है.
हिन्दुस्थान समाचार