मॉस्को: मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज (बुधवार) उत्तर कोरिया पहुंचे हैं. यहां वे कोरियाई राष्ट्रपति किम जोंग उन से मुलाकात करेंगे. इससे पूर्व भी पुतिन ने उत्तर कोरिया की यात्रा कर चुके हैं, हालांकि उस दौरे को बीते दो दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. बुधवार को इस यात्रा के बाद, राष्ट्रपति पुतिन वियतनाम की दो दिवसीय यात्रा के लिए रवाना होंगे. इसे कम्युनिस्ट शासित वियतनाम के रूस के संग संबंधों के प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. रूस पर नजर रखने वाले लोगों को कई महीने पहले से पता था कि राष्ट्रपति पुतिन उत्तर कोरिया के दौरे पर जाने वाले हैं. लोकिन, कोई ये नहीं जानता था कि यह दौरा कब होगा. इस यात्रा की जानकारी मिलते ही अमेरिका समेत पश्चिमी देश चिंता में आ गए हैं.
बता दें कि साल 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से पुतिन के लिए यह एक दुर्लभ विदेश यात्रा है. वहीं, यह यात्रा उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम जोंग उन के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच एक बढ़ती साझेदारी को और मजबूत करने की उम्मीद है जो पश्चिम के प्रति उनकी साझा दुश्मनी पर आधारित है. यह यात्रा यूक्रेन में युद्ध में पुतिन की समर्थन की आवश्यकता से प्रेरित भी है.
पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रूसी राष्ट्रपति की उत्तर कोरिया की यात्रा का एजेंडा “बहुत ही महत्वपूर्ण” है. उशाकोव ने कहा कि दोनों नेता एक नई रणनीतिक साझेदारी पर हस्ताक्षर करने की योजना कर रहे हैं, जिसमें यात्रा के मुख्य कार्यक्रम बुधवार को निर्धारित किए गए हैं. उशाकोव ने कहा कि यह समझौता आक्रामक या अन्य देशों के खिलाफ लक्षित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य पूर्वोत्तर एशिया में अधिक स्थिरता सुनिश्चित करना है. उन्होंने कहा कि नया समझौता 1961, 2000 और 2001 में मास्को और प्योंगयांग के बीच हस्ताक्षरित दस्तावेजों की जगह लेगा. रूसी राज्य मीडिया आरआईए के अनुसार, उशाकोव ने कहा कि पार्टियां अभी भी इस पर काम कर रही हैं, और इस पर हस्ताक्षर करने के बारे में अंतिम निर्णय आने वाले घंटों में लिया जाएगा.
इस बीच सैटेलाइट तस्वीरों के माध्यम से जानकारी मिली है कि उत्तर कोरिया में पुतिन के भव्य स्वागत की तैयारियां जोरों-शोरों से की जा रही हैं. प्लैनेट लैब्स और मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट इमेजरी में प्योंगयांग के सेंट्रल चौक में एक बड़ी परेड की तैयारी को दिखाया गया है. एक तस्वीर में किम इल सुंग स्क्वायर के पूर्वी हिस्से में एक ग्रैंडस्टैंड का निर्माण दिखाया गया है, यह वह जगह है जहां उत्तर कोरिया में सभी प्रमुख परेड आयोजित की जाती हैं. 5 जून को ली गई एक पुरानी तस्वीर में उत्तर कोरिया के लोग मार्चिंग फॉर्मेशन का अभ्यास करते लजर आ रहे हैं.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रवक्ता जॉन किर्बी ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि बाइडन प्रशासन इस यात्रा से चिंतित नहीं है, लेकिन उन्हें इन दोनों देशों के बीच बन रहे गहरे रिश्ते की चिंता है. अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों ने बीते कुछ महीनों पहले ही रूस के युद्ध प्रयासों में पर्याप्त सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए उत्तर कोरिया पर आरोप लगाया है, जबकि पर्यवेक्षकों ने चिंता जताई है कि मॉस्को प्योंगयांग के अपने सैन्य उपग्रह कार्यक्रम के विकास में सहायता करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लंघन कर सकता है.