शिमला: हिमाचल में 10 जुलाई को विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव होने है. जिसके लिए कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इस कड़ी में मंगलवार को कांग्रेस ने देहरा सीट से सीएम सुक्खू की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दिया है. इस वजह से देहरा विधानसभा सीट सुर्खियों में आ गई है.
बता दें कि देहरा सीट हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आता है. यहां सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर का मायका भी है. वहीं, पत्नी कमलेश ठाकुर को देहरा से टिकट मिलने के बाद मुख्यमंत्री सुक्खू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि मैं नहीं चाहता था कि मेरी पत्नी चुनाव लड़े, लेकिन मैं हाईकमान के आदेशों से इनकार नहीं कर सका. सर्वे में नाम आने के बाद हाईकमान ने मेरी पत्नी को चुनाव लड़ने की बात कही थी.
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि हाईकमान ने मुझे दूसरी बार पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए कहा है. इससे पहले मेरी पत्नी को हमीरपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए भी कहा गया था, लेकिन मैंने मना कर दिया था. अब एक बार फिर उनका नाम सर्वे में आया है. जिसके बाद हाईकमान ने उन्हें देहरा से विधानसभा उपचुनाव लड़ने को कहा है. मैंने फिर भी मना किया. क्योंकि मैं चाहता हूं कि हमारे परिवार से केवल एक ही व्यक्ति राजनीति में आए, परंतु प्रदेश में जिस तरह के राजनीतिक हालात है, उसे देखते हुए देहरा से निर्दलीय उम्मीदवार के सामने मजबूत प्रत्याशी चाहिए था.
सीएम ने बताया कि उनकी पत्नी का मायका भी देहरा में है तो हाईकमान ने उनकी पत्नी से चुनाव लड़ने को कहा और वे आदेशों को नहीं टाल सके. मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि अब साढ़े तीन साल के लिए मेरी पत्नी चुनाव लड़ने जा रही है. मैं अपने रूप में देहरा में अपनी धर्मपत्नी को भेज रहा हूं. जो वहां विकास को गति देगी. उन्होंने कहा कि जनता और पंचायत प्रतिनिधियों की अपील पर भी ये फैसला लिया गया है, हालांकि भविष्य में हमारे परिवार से राजनीति में एक ही व्यक्ति रहेगा.