मंडी: हिमाचल प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के कहर से पहाड़ों की बर्फ तेजी से पिघल रही है. जिसके बाद नदी नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. ऐसे में बीबीएमबी प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ब्यास नदी पर बनाए गए पंडोह डैम से पानी छोड़ा रहा है. ब्यास नदी में बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को ब्यास नदी व इसके साथ लगती खड्डों और नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है.
एस.डी.एम सदर ओमकान्त ठाकुर ने समस्त मंडी वासियों व पर्यटकों से आह्वान किया है कि पंडोह डैम से कभी भी अधिक मात्रा में पानी छोड़ा जा सकता है जिससे नदी का जलस्तर बढ़ने की आशंका है जो कि सुकेती नदी की तरफ भी आ सकता है. इसलिए समस्त जनता से अपील है कि कोई भी ब्यास नदी व सुकेती नदी के किनारे न जाएं यदि नदी किनारे कोई भी जाता है तो उसे रोकने का प्रयास करें, ताकि किसी जानमाल के नुकसान से बचा जा सकें.
हिन्दुस्थान समाचार