धर्मशाला: कांगड़ा जिला में देहरा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में नए समीकरण उभर कर सामने आ रहे हैं. भाजपा की बात करें तो भाजपा ने अपने विधासभा चुनावों में प्रत्याशी रहे रमेश धवाला को साइडलाइन कर होशियार सिंह को अपना प्रत्याशी बना दिया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने डॉ. राजेश शर्मा को अनदेखा कर मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर को टिकट दे दिया है. ऐसा होने के बाद अब इन दोनों ही नेताओं के अरमानों पर पानी फिर गया है.
इस तरह के हालात बनने का बाद अब पूरे विधानसभा में धवाला और डॉ. राजेश के समर्थकों में एक बात पर चर्चा होती रही कि देहरा न तेरा, न मेरा. प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन जीत दर्ज करने में नाकामयाब रहे थे, इसलिए डॉ. राजेश शर्मा इस बार पिछले दो महीनों को देहरा में पूरी तरह से सक्रिय थे और विधानसभा की हर पंचायत का दौरा कर चुके थे, हालांकि उन्हें यह अंदाजा बिलकुल भी नहीं था कि पार्टी उनका टिकट काट देगी, लेकिन कांग्रेस पार्टी हाई कमान ने सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके पीछे की एक बजह यह भी है कि मुख्यमंत्री सुक्खू का ससुराल देहरा में ही है और कांग्रेस हर हाल में देहरा में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहती है, इसलिए कांग्रेस ने कमलेश ठाकुर के रूप में अपनी ओर से सशक्त उम्मीदवार उतारा है.
मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा: धवाला
भाजपा नेता रमेश धवाला का टिकट कटने के बाद ऐसे क्यास लगाए जा रहे थे कि रमेश धवाला चुनावी मैदान मेंं उतर सकते हैं. परंतु रमेश धवाला ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि गुण दोष के आधार पर प्रचार करेंगे.
हिन्दुस्थान समाचार