बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सरफिरा’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर कहे है। ऐसे में मेकर्स द्वारा आज (मंगलवार) दर्शकों के लिए इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. फिल्म का ट्रेलर बेहद ही शानदार और रोंगटे खड़े कर देने वाला है। शुरुआत में अक्षय का लुक एक सरफिरे की तरह लग रहा है, जिसे देखकर लग रहा है कि इस फिल्म के जरिए वह सब पर भारी पड़ने वाले हैं। दर्शकों को उनका ये अवतार बेहद दिलचस्प लगा है.
यहां देखें ट्रेलर
अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर यह फिल्म कैप्टन जीआर गोपीनाथ पर आधारित है. ट्रेलर की शुरूआत अक्षय कुमार की आवाज हुई है, जिसमें वह मेरा नाम वीरम्हात्रे है मैं जरंडेश्वर के पास वाले गांव से हूं. इसके आगे अक्षय कुमार कहते हैं कि मेरे पास भूल से अगर कोई भी पैसा आता है, तो वह कर्ज देने में चले जाता है. जिस पर रश्मिका बोलती हैं कि मतलब तुम्हारे पास कुछ भी नहीं है. इस पूरी फिल्म में अक्षय पूरी तरह से कर्ज में डूबे हुए व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ , परेश यानि परेश रावल पबर हिंदुस्तान के सबसे बड़े एयरलाइन्स के मालिक होते हैं. वीर परेश के साथ बिजनेस करने का एक आइडिया शेयर करते हैं, जिसके लिए वीर को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इस फिल्म में अक्षय एक आम आादमी की आवाज बने हैं. वह चाहते हैं कि हर आम इंसान की भी चांस दिया दाए , ताकि वह भी आसमान की ऊचाईयों तक पहुंच सके, लेकिन उतने में परेश की आवाज आती है कि हर पक्षी के पासपंख है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि वह उड़े.
‘सरफिरा’ का ट्रेलर बहुत दमदार नजर आ रहा है. फिल्म की कहानी बेहद दिलचस्प लग रही है. अक्षय ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का ट्रेलर साझा करटे हुए लिखा, ‘सपने वो नहीं, जो आप सोते हुए देखते हैं, सपने वो होते हैं, जो आपको सोने नहीं देते। एक ऐसे ही सपने की कहानी है सरफिरा.’ यह फिल्म आने वाली 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.