हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होने हैं. कांग्रेस ने देहरा विधानसभा सीट पर हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी को अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने कमलेश ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. इससे पूर्व में कांग्रेस ने नालागढ़ और हमीरपुर सीट पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.