भारत समेत पूरे विश्व में इस बार भीषण गर्मी ने कहर मचा रखा है. वहीं, सऊदी अरब में भी गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच सऊदी अरब में होने वाली हज यात्रा करने पहुंचे तीर्थयात्रियों पर भी इस तपती और सड़ी गर्मी का प्रभाव पड़ा है. भीषड़ गर्मी के चलते हज यात्रा के दौरान इस बार करीब 22 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. इन तीर्थयात्रियों के शवों को सड़क के किनारे कड़ी धूप में पड़े हुए थे. जिसके बाद सऊदी अरब सरकार की आलोचना की जा रही है. रविवार को जॉर्डन की समाचार एजेंसी ने जानकारी दी थी कि हज यात्रा पर गए देश के 14 श्रद्धालुओं की लू लगने के कारण मौत हुई है. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि गर्मी लगने से बीमार लोगों के 2700 से अधिक केस दर्ज हुए हैं.
गौरतलब है कि मक्का मदीना में हज यात्रा करने पहुंचे लोगों का एक वायरल वीडियो भी सामने आया है. जिसमें कई शव सड़क के डिवाइडर और फुटपाथ पर पड़े देखे जा सकते हैं. हालांकि, अब तक इस वायरल वीडियो की स्वतंत्र सोर्स से पुष्टि नहीं हुई है. हज यात्रा करने पहुंची मिस्र की 61 साल की तीर्थयात्री अजा हामिद ब्राहिम ने समचार एजेंसी एएफपी को बताया कि उन्होंने सड़क किनारे पड़े हुए शवों को देखा है. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि मानों जैसे कयामत का दिन आ गया है. सोश्ल मीडिया पर ताहा सिद्दीकी ने सड़क किनारे पड़े शवों का वीडियो शेयर करते हए सवाल किया कि ‘क्या इसके लिए सऊदी शासन को जिम्मेदार ठहराया जाएगा? वे इस्लामिक पर्यटन को प्रमोट करते हैं और इससे अरबों रूपए कमाते हैं.
वहीं, सऊदी मौसम सेवा से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मक्का की ग्रैंड मस्जिद में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था. इस जगह पर तीर्थयात्री काबा की परिक्रमा करते हैं. ग्रैंड मस्जिद के पास स्थित मीना में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस था. इस जगह पर हज यात्रियों ने तीन कंक्रीट की दीवारों पर शैतान को पत्थर मारने की रस्म की। यहां गर्मी और भीड़ ने स्थिति को विकट बना दिया था। तीर्थयात्री ने इस भीषण गर्मी से बचाव करने के लिए अपने सिर पर पानी की बोतलें उड़ेल रहे थे. शैतान को पत्थर मारने की रस्म को हज यात्रा के अंतिम चरण माना जाता है. इसके बाद श्रद्धालुओं की हज यात्रा खत्म हो जाती है.
जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि 14 जॉर्डनी तीर्थयात्रियों की भीषण गर्मी की वजह से मौत हो गई और 17 अन्य लापता हैं। ईरान ने 5 हज यात्रियों की मौत की जानकारी दी है लेकिन कारण नहीं बताया है। सेनेगल ने तीन की मौत की सूतना दी है. सऊदी अरब में मौजूद इंडोनेशिया के एक स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने बताया है कि हज के दौरान 136 इंडोनेशियाई तीर्थयात्रियों की मौत हो गई है, जिनमें करीब 3 लोग हीटस्ट्रोक से मारे गए हैं. इस बार भारत से 1 लाख 75 हजार यात्री पवित्र हज यात्रा के लिए सऊदी अरब पहुंचे हैं.