शिमला। जिला शिमला के ठियोग उपमंडल में नागा टिककर मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने चांदी व सोने के छत्र को चुराने की वारदात को अंजाम दिया है। नागा टिककर मंदिर समिति के प्रधान हीरा सिंह ने पुलिस थाना ठियोग में दर्ज करवाई है। पुलिस चोरों की धड़पक्कड़ में जुट गई है और क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।
हीरा सिंह निवासी गांव बांचू तहसील ठियोग जिला शिमला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह नागा टिककर मंदिर समिति का प्रधान है। उन्होंने पुलिस दी शिकायत में आरोप लगाया है कि 13 जून को सराय मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया गया और लोगों द्वारा देवी मां को चढ़ाए जाने वाले चांदी व सोने के छत्र चोरी पाए गए। हीरा सिंह ने बताया कि लकड़ी काटने वाला औजार व मंदिर का घंटा भी चोरी हो गया। उन्हें गांव के एक व्यक्ति पर चोरी का शक जताया है।
डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने सोमवार को बताया कि पुलिस ने नागा टिककर मंदिर समिति के प्रधान हीरा सिंह की शिकायत के आधार पर 454, 380 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार