कोलकाता। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में आज बड़ी रेल दुर्घटना हुई है। नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी के पास फांसीदेवा के रंगापानी में एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस दुर्घटना में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि लगभग 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
पीए मोदी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की है और स्थिति का जायजा लिया है।”
https://twitter.com/narendramodi/status/1802590211265925340
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी।
वहीं दार्जिलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने सुबह मीडिया को दी जानकारी में बताया था कि मामले की जानकारी देते हुए बताया, “हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 20-25 घायल हो गए हैं. स्थिति गंभीर है। हादसा तब हुआ जब एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकरा गई।”
https://twitter.com/ANI/status/1802570170642133383
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट किया, “एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना. बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।”
https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1802568162669408307
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दुर्घटना पर चिंता जाहिर की है। एक्स पर ममता ने लिखा, “अभी-अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है। बचाव और चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टर, एम्बुलेंस और आपदा प्रबंधन दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। युद्धस्तर पर बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।”
हिन्दुस्थान समाचार