शिमला: दिल्ली में बीते रविवार 9 जून को नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. इसके साथ ही चौथे नंबर पर जेपी नड्डा ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
जहां कई नये चेहरे मोदी कैबिनेट में शामिल किए हुए. तो वहीं, कई पूराने केंद्रीय मंत्रियों को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. मोदी की केंद्र सरकार में पिछले दो बार के कार्यकाल में कैबिनेट मंत्री रहे हिमाचल के हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. अनुराग ठाकुर हमीरपुर से लगातार 5वीं बार सांसद बने हैं लेकिन उन्हें मोदी कैबिनेट 3.0 में शामिल नहीं किया गया है.
रविवार को पीएम पद की शपथ ग्रहण के दौरान हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर को समारोह में मंच से नीचे दर्शक दीर्घा में बैठे देख सभी अचंभित रह गए. क्योंकि अनुराग ठाकुर पिछले दो बार से मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं . वहीं, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण के बाद अनुराग ठाकुर से मीडिया ने मोदी कैबिनेट के मंत्रिमंडल में शामिल न होने को लेकर पूछे गए सवाल पर मुस्कुराते हुए जवाब दिया. उन्हेंने कहा कि सबसे पहले मैं पीएम मोदी को उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. साथ ही मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में जो भी मंत्री शामिल हैं, उन सभी को हार्दिक शुभकामनायें. आने वाले 5 सालों में प्रधानमंत्री मोदी शानदार काम करें और देश को आगे बढ़ाये.
बता दे कि जब मीडिया ने अनुराग ठाकुर से सवाल किया कि मोदी मंत्रिमंडल में सभी का ध्यान रखा गया है और नये चेहरे भी शामिल हुए हैंैं. तो इसके जवाब में उन्होंने बोला कि सभी को मेरी तरफ से बहुत बधाई. पीएम मोदी की जो रफ्तार है काम करने की और कई शानदार काम उन्होंने बीते 10 सालों में किया हैं. उससे आगे बढ़कर अगले पांच सालों में विकास कार्य करना है. सभी को ढेरों शुभकामनायें.