शिमला: हिमाचल की मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी की घटना के बाद उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा देने की जरूरत का पुलिस विभाग आंकलन करेगा.
इस मामले पर पुलिस महानिदेशक डॉ. अतुल वर्मा ने रहा कि सांसदों को सामान्यतः मिलने वाली सुरक्षा कंगना रनौत को दी जाएगी. इसके अतिरिक्त सुरक्षा की यदि जरूरत महसूस होती है तो इसे लेकर आंकलन के बाद फैसला किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई घटना के बाद कंगना रनौत ने हिमाचल पुलिस को पत्र लिखा और सुरक्षा मांगी थी. कंगना को अभी कोई सुरक्षा नहीं मिली है. सांसद पद की शपथ लेने के बाद ही सुरक्षा दी जाती है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी के बाद कंगना ने हिमाचल पुलिस को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है.
बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीते 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंची थीं. उन्हें फ्लाइट से दिल्ली आना था. सिक्योरिटी चेक इन के बाद जब वे बोर्डिंग के लिए जा रही थीं, इसी दौरान पर एलसीटी कुलविंदर कौर (CISF यूनिट चंडीगढ़ एयरपोर्ट )ने उन्हें थप्पड़ मारा. इस मामले का एक वीडियो कंगना ने अपने एक्स पर पोस्ट भी किया था. इस घटना के बाद कांस्टेबल कुलविंदर कौर को सीआईएसएफ ने निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में एयरपोर्ट पुलिस ने आरेपी कान्स्टेबल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), और 341 (गलत तरीके से रोकना) के तहत मामला केस दर्ज कर दिया है.