शिमला: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार रविवार को दिल्ली में भारत के प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली. पीएम मोदी ने एर बार फिर अपने दूसरे घर हिमाचल प्रदेश को प्रतिनिधित्व दिया है. मौदी सरकार की कैबिनेट 3.0 में जेपी नड्डा दूसरी बार शामिल हुए हैं. जेपी नड्डा ने राजनाथ सिंह, अमित शाह व नितिन गडकरी के बाद चौथे नंबर पर हिंदी में शपथ ग्रहण की.
बता दें कि इससे पूर्व साल 2024 में भी जेपी नड्डा केंद्र सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. इतिहास के पन्नों में देखें तो राजकुमारी अमृत कौर, वीरभद्र सिंह, पंडित सुखराम, शांता कुमार, आनंद शर्मा व अनुराग ठाकुर और जेपी नड्डा समेत कुल 7 नेता केंद्र की मोदी सरकार में मंत्री बने हैं. तो वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है.
रविवार (9 जून) को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ समारोह का आयोजिन किया गया. जेपी नड्डा का नाम पहले ही कैबिनेट मंत्रियों की लिस्ट में था. लेकिन हमीरपुर से नवनिर्वाचित सांसद अनुराग ठाकुर को इस बार मोदी कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है. जेपी नड्डा पहले केंद्रीय मंत्री रहे, फिर उन्हें संगठन में भेजा दिया गया. नड्डा को वर्ष 2020 जनवरी में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी. सितंबर 2022 में उनका कार्यकाल बढ़ाया दिया गया था. अब जेपी नड्डा एक बार फिर केंद्र सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. इससे पहले प्रदेश से राजकुमारी अमृत कौर भी स्वास्थ्य मंत्री रही हैं. उनके बाद जेपी नड्डा स्वास्थ्य मंत्री रहे. पंडित सुखराम संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रहे. शांता कुमार ने खाद्य व नागरिक आपूर्ति विभाग देख चुके हैं. अनुराग ठाकुर संचार मंत्रालय व खेल मंत्रालय के अलावा वित्त मंत्रालय में भी राज्यमंत्री रहे हैं. आनंद शर्मा ने विदेश मंत्रालय व वाणिज्य मंत्रालय सभाल चुके हैं. वीरभद्र सिंह इस्पात मंत्री रहे हैं. वे नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्यमंत्री भी रहे हैं.