नई दिल्ली: प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी ने रविवार को तीसरी बार पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. उनके साथ कुल 71 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, पांच राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं.
प्रधानमंत्री के तौर पर नरेन्द्र मोदी के शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति ने राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण और एस. जयशंकर को कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई. हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को भी इस बार मंत्रिमंडल में स्थान मिला है. मनोहरलाल ने एस. जयशंकर के बाद शपथ ली.
वहीं, एनडीए के सहयोगी दलों में सबसे पहले एचडी कुमारस्वामी ने शपथ ली. फिर हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और जनता दल (यू) के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली. उसके बाद तेलगु देशम पार्टी के नेता किंजरापु राम मोहन नायडू ने शपथ ली. लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान और नवसारी से सांसद बने सीआर पाटिल ने भी शपथ ली.
इनके अलावा, पीयूष गोयल, धर्मेंद्र प्रधान, सर्वानंद सोनोवाल, वीरेंद्र सिंह, प्रह्लाद जोशी, जुएल ओराम, गिरिराज सिंह, अश्वनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेन्द्र यादव, गजेन्द्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, किरण रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मंडाविया और जी किशन रेड्डी ने शपथ ली.
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार
कैबिनेट मंत्रियों के बाद राष्ट्रपति ने स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्रियों शपथ दिलाई. जिन पांच सांसदों को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर शपथ दिलाई गई, उनमें अर्जुनराम मेघवाल, प्रतापराव जाधव, राव इंद्रजीत सिंह, जितेंद्र सिंह और जयंत चौधरी शामिल हैं.
ये बनाए गए राज्यमंत्री
जितिन प्रसाद, श्रीपद नाईक, पंकज चौधरी, कृष्णपाल गुर्जर, रामदास अठावले, रामनाथ ठाकुर, नित्यानंद राय, अनुप्रिया पटेल, वी सोमन्ना, पी चंद्रशेखर, एसपी सिंह बघेल, शोभा करंदलाजे, बीएल वर्मा, कीर्ति वर्धन, सिंह, शांतनु ठाकुर, सुरेश गोपी, एल मुरुगन, अजय टम्टा, बंडी संजय कुमार, कमलेश पासवान, भगीरथ चौधरी, सतीश चंद्र दुबे, संजय सेठ, रवनीत सिंह बिट्टू, दुर्गादास उइके, रक्षा खडसे, सुकांता मजूमदार, सावित्री ठाकुर, तोखन साहू, डॉ राजभूषण चौधरी, भूपति राजू श्रीनिवासन, हर्ष मल्होत्रा, निमुबेन बंभानिया, मुरलीधर मोहोल, जॉर्ज कुरियन, पबित्रा मार्गेरिटा.
हिन्दुस्थान समाचार