मंडी: जिले के प्रख्यात धार्मिक पर्यटन स्थल शिकारी देवी के दर्शन के लिए कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में लुढ़क गई. कार में दो बच्चों समेत सात लोग सवार थे. इनमें पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि उनके दो बच्चे एक भांजा और मृतक व्यक्ति के सास ससुर बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को सिविल अस्पताल बगस्याड प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया. जहां से उन्हें नेरचौक मेडिकल कालेज रेफर किया गया है.
मृतकों की पहचान 24 वर्षीय नीलम पत्नी संदीप कुमार गांव राजपुरा तहसील सदर जिला बिलासपुर और संदीप निवासी राजपुरा के रूप में पुलिस ने की है. जबकि घायलों में 4 वर्षीय हर्ष पुत्र संदीप, एक वर्षीय पूर्वी पुत्री संदीप, 48 वर्षीय धर्मपाल पुत्र जगत राम निवासी रामशहर सोलन, 48 वर्षीय राजो देवी पत्नी धर्मपाल निवासी रामशहर जिला सोलन, 20 वर्षीय बलदेव राज पुत्र बबलू राम निवासी कलर आनन्दपुर साहिब पंजाब के रूप में हुई है. एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने घटना की पुष्टि की है.
पुलिस ने मृतक पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप अपनी पत्नी बच्चों भांजे और सास ससुर को लेकर शिकारी देवी के दर्शनों के लिए जा रहा था. इस दौरान कार नम्बर एचपी 24 बी 5211 चैलचौक जंजैहली सड़क मार्ग पर आहुण के समीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में संदीप ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया जबकि उसकी पत्नी नीलम ने बगस्याड अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
डीएसपी करसोग ने बताया कि पुलिस ने पति पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा घटना की छानबीन की जा रही है. एसडीएम ललित पोसवाल ने बताया कि मृतकों और घायलों के रिश्तेदारों को सूचित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों को उचित राहत राशि वितरित की जा रही है. सिराज के विधायक एवम नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.
हिन्दुस्थान समाचार