शिमला: मंडी संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने वाली घटना पर जहां कई एक्ट्रर्स ने इस कांड की निंदा की है. तो वहीं, बहुत से लोगों ने कान्स्टेबल कुलविंदर कौर का भी समर्थन किया है.
इस मुद्दे को लेकर जो लोग कान्स्टेबल का साथ दे रहे हैं उनको कंगना ने जवाब दिया है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल फेस्बुक पर पोस्ट कर लिखा कि हर बलात्कारी, हत्यारे या चोर के पास अपराध करने के लिए हमेशा एक मजबूत इमोशनल, शारीरिक, साइकोलॉजिकल या वित्तीय कारण होते हैं, कोई भी अपराध बिना कारण के नहीं होता है. इसके बाद भी उन्हें उन्हें दोषी ठहराया जाता है और जेल की सजा सुनाई जाती है. याद रखें कि यदि आप किसी के निजी एरिया में घुसने, उनकी अनुमति के बिना उनके शरीर को छूने और उन पर हमला करने से सहमत हैं, तो अंदर से आप बलात्कार या हत्या से भी सहमत हैं, क्योंकि यह भी छुरा घोंपने जैसा ही है. इसलिए आपको अपनी मनोवैज्ञानिक आपराधिक प्रवृत्तियों को गहराई से देखना चाहिए. मेरा सुझाव है कि कृपया योग और ध्यान अपनाएं, नहीं तो जिंदगी एक कड़वा और बोझिल अनुभव बन जाएगी। इतनी ज्यादा घृणा और ईर्ष्या न पालें. खुद को मुक्त करें.
Tags: CISFCISF Slappped Kangana RanautKangana RanautKulwinder Kaur