शिमला: रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का आज सुबह 4:50 निधन हो गया है. 5 जून को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद रामोजी राव को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार ईसीयू में हो रहा था, लेकिन आज सुबह अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. रामोजी राव के निधन के बाद देश के सभी बड़े और दिग्गज नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. इस दुखद समाचार के बाद कड़ी में हिमाचल प्रदेश के नेताओं ने भी दुख जताया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रामजो राव के निधन पर शोक जताया है. साथ ही मंडी से नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने रामोजी राव को दी श्रद्धांजलि है.
हिमातल के पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि इनाडु न्यूज नेटवर्क और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक पद्मविभूषण श्री रामोजी राव जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. मीडिया और फिल्म उद्योग के क्षेत्र में दिया गया उनका योगदान अतुलनीय है. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि रामोजी राव गारू का निधन अत्यंत दुखद है. वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी. उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है. अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए. रामोजी राव गारू भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे. इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना.