शिमला: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा है कि प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों पर भले ही कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को छह में से चार सीटों पर जीत हासिल हुई है. उपचुनाव में भाजपा को शिकस्त देकर प्रदेश के लोगों ने दलबदल और धनबल को पूरी तरह ठुकरा दिया है. इससे साफ है कि प्रदेश के लोग कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े हैं.
प्रतिभा सिंह ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि लोकतंत्र में जनमत सर्वोपरि है और कांग्रेस इसका पूरा सम्मान करती है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत में है और पूरी मजबूती के साथ अपना कार्यकाल पूरा करेगी. प्रतिभा सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस बयान को पूरी तरह हास्यास्पद बताया है, जिसमें वह मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से त्यागपत्र की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनके कार्यकाल में कांग्रेस ने मण्डी संसदीय उपचुनाव के साथ तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त दी थी तो उस समय उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र क्यों नही दिया था. उन्होंने कहा कि नैतिकता का पाठ जयराम ठाकुर के मुंह से अच्छा नहीं लगता, क्योंकि नैतिकता भाजपा के पास है ही नही.
प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से न तो निराश होने और न ही अपने मनोबल में कोई भी कमी न लाने का आह्वान करते हुए कहा है कि उन्हें आगामी तीन विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में पार्टी की जीत के लिये अभी से कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है और उन्हें पूरे उत्साह के साथ प्रदेश कांग्रेस सरकार की लोकप्रिय नीतियों व जनहित के निर्णयों के साथ लोगों के बीच जाना है.
इस बीच प्रतिभा सिंह शुक्रवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. वह वहां 8 जून को होने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगी. इस दौरान वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी मिलेंगी.
हिन्दुस्थान समाचार