सिरमौर: पहाड़ों की रानी के नाम स मशहूर हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में रात के समय हरिपुरधार सड़क मार्ग पर चलने वाले लोगों की सांसे ही अटक गई, जब उन्होंने एक साथ 3 तेंदुओं को सड़क पर देखा. वहीं, इस दौरान एक व्यक्ति ने इन तीन तेंदुए की वीडीयो बनाकर कैमरे में कैद कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल भी हो रहा है.
जानकारी अनुसार यह वायरल वीडियो सिरमौर जिला के हरिपुरधार सड़क मार्ग पर रेणुका जी से तकरीबन 5 किलोमीटर दूर धनोई पुल के पास का बताया जा रहा है. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के अनुसार रात के समय में हरिपुरधार मुख्य सड़क मार्ग पर 3-3 तेंदुए एक साथ घूमते दिखई दिए. इस दौरान उसने अपने मोबाइल से इन तीनों तेंदुए की घूमते हुए वीडियो बना ली. इन तेंदुए को कैमरे में कैद करने वाला व्यक्ति मौके पर तीन तेंदुए के होने की बात कह रहा है. वहीं, वीडियो में भी तीन तेंदुए की चहलकदमी नजर आ रहे हैं.
वहीं, श्री रेणुका जी के डीएफओ परमिंदर सिंह ने इस वायरल वीडियो के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ये वीडियो धनोई पुल के पास का है, जो वाहन चालक द्वारा बीती (वीरवार) रात को बनाई गई है. मीटिंग सीजन होने के कारण संभवत: तेंदुए एक साथ नजर आए होंगे. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी काकू राम ने बताया कि यह घटना वीरवार रात लगभग पौने 9 बजे का है.
बता दें कि रेणुका जी वन्य प्राणी क्षेत्र है. साथ ही जहां ये तीनों तेंदुए दिखें हैं, वहां पानी का झरना भी है. इन दिनों गर्मी का मौसम भी चल रहा है. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये तेंदुए प्यास बुझाने के लिए जंगल से होते हुए सड़क तक आ गए हो या फिर शिकार करने की वजह से आए हो.