लोकसभा चुनाव में मंडी और हाजीपुर सीट से जीतने के बाद सांसद बने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और पॉलिटिशियन चिराग पासवान इन दिनों खूब चर्चा में हैं. आम चुनावों में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर आज बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक हुई. बैठक में शामिल होने के लिए चिराग और कंगना दिल्ली पहुंचे हैं. मीटिंग से पहले मीडिया को पोज देते समय चिराग और कंगना की मुलाकात हुई.
शुक्रवार को दिल्ली में NDA की नई सरकार बनाने के लिए सभी संसदीय दलों की मीटिंग में शामिल होने के लिए पहुंचे चिराग पासवान मीडिया के सामने पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, तभी वहां अचानक से कंगना रनौत गुजरती हुई दिखाई दी, जिसके बाद चिराग ने कंगना को आवाज लगाई. चिराग की आवाज सुनते ही कंगना रुकी और दोनों ने एक-दूसरे की चुनाव में जीत के लिए बधाई देते हुए गले मिले. बाद में दोनों ने मीडिया के सामने एक-साथ पोज भी दिए.
चिराग पासवान और कंगना रनौत राजनीति में एंट्री करने से पहले बॉलीवुड में काम कर अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. साल 2011 में चिराग पासवान में अपना बॉलीवुड डेब्यू ‘मिले ना मिले हम’ में किया था. इस मूवी में चिराग के अपोजिट फीमेल लीड में कंगना रनौत लीड रोल में थी. बॉलीवुड में सफलता नहीं मिलने के बाद साल 2014 में चिराग पासवान में अपने पिता की राजनीति पार्टी को संभाला. तो वहीं, कंगना रनौत ने इस साल बीडेपी में शामिल हो अपने राजनीति करियर की शुरुआत की है.