लोकसभा चुनाव के नतीजे में एनडीए को मिले बहुमत के बाद अब नई सरकार के गठन को लेकर आज बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल की बैठक आज संसद के केंद्रीय कक्ष में सुबह 11 शुरू हो गई थी. इसमें आम चुनाव में नवनिर्वाचित NDA के सभी लोकसभा सदस्य शामिल हुए हैं. इस बैठक में सरकार बनाने पर चर्चा की गई है.
बता दें कि बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है. शुक्रवार को बैठक के दौरान राजनाथ सिंह ने यह प्रस्ताव सबके सामने रखा और सभी की सहमती से यह प्रस्ताव पास किया गया. प्रस्ताव के दौरान चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने बाद में कहा कि हमारे मूल्यवान NDA सहयोगियों से मुलाकात हुई. NDA विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा.बताया जा रहा है कि मोदी आने वाली 9 जून को पीएम पद की शपथ ले सकते हैं