शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंडी संसदीय सीट से जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को 74,755 वोटों से हराया है. जिसके बाद अब वे सांसद बनने वाली हैं. कंगना के साथ-साथ फिल्मी जगत के कई सितारे जैसे हेमा मालिनी, रवि किशन, शत्रुघन सिन्हा, अरुण गोविल भी संसद पहुंचे हैं. कई पुराने दोस्त भी हैं, जिन्होंने फिल्मी दुनिया से अपने करियर की शुरूआत की थी. लेकिन अब राजनिती में भी नजर आएंगे.
दरअसल, भारत की राजनीति का तेजी से उभरता और नामी चेहरा चिराग पासवान जो कभी फिल्मी जगत में अपना भविष्य तलाशने निकाला था. वे कंगना की तरह फिल्मी दुनिया में फेम तो नहीं कमा पाए, लेकिन अब सियासत में अपना सिक्का जमाएंगे. बिहार के हाजीपुर लोकसभा सीट से विजयी रहे चिराग पासवान को भी जनता ने चुनकर संसद भेजा है. खास बात ये है कि वो कंगना की पार्टी में तो नहीं है लेकिन एनडीए का हिस्सा हैं. इनका कंगना के साथ भी कनेक्शन है, करीब 13 साल पहले दोनों ने फिल्मी पर्दे पर एक साथ काम किया है. चिराग ने एक फिल्म में कंगना के हीरो का किरदार निभाया था.
बता दें कि चिराग और कंगना फिल्मी दुनिया में एक साथ नजर आ चुके हैं. चिराग पासवान भी हीरो बनने के लिए मुंबई गए थे और उन्होंने सिर्फ एक ही फिल्म की है. लेकिन खास बात ये है कि उस फिल्म में कंगना रनौत ने उनकी हिरोइन का किरदार निभाया है. साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मिले न मिले हम’ में दोनों साथ दिखाई दिए थे. हालांकि फिल्म को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था और उसके बाद चिराग पासवान ने अपने पिता की सियासत की विरासत को आगे बढ़ाया है. वे 2024 लोकसभा चुनाव में हाजीपुर संसदीय सीट से जीतकर तीसरी बार संसद पहुंच रहे हैं. उधर कंगना ने बॉलीवुड की ‘क्वीन’ बन गई.
अब 13 साल बाद एक बार फिर से कंगना रनौत और चिराग पासवान चर्चाओं में हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन का ही हिस्सा है. दोनों इस बार बड़े पर्दे पर तो नहीं, परंतु संसद में जरूर नजर आएंगे. चिराग पासवान कई बार खुद को प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान बता चुके हैं. इनकी पार्टी ने बिहार में पांच लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की है.