चंबा: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में राख-बिंदला मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इस हादसे में 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसा राख-बिंदला मार्ग पर डूंडेई नामक जगह के पास हुआ है. यहां एक टाटा सूमो गाड़ी खाई में गिर गई है. गाड़ी में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से एक की बाद में मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की सहायता से राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ. हादसे में मारे गए 2 लोगों के शवों सहित अन्य 10 घायलों को चंबा अस्पताल भर्ति कराया गया. एक घायल ने अस्पताल में इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया.
चंबा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राख-बिंदला रास्ते पर एक टाट सूमो गाड़ी अनियंत्रित हो गई. जिसमें 12 लोग सवार थे. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 9 घायलों का चंबा मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है. एसपी चंबा अभिषेक यादव और एसडीएम चंबा अरुण कुमार अस्पताल पहुंचे और घायलों की स्थीति का जायजा लिया.
एसपी चंबा अभिषेक यादव द्वारा इस हादसे की पुष्टि की गई है. प्रशासन की ओर से हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 15-15 हजार रुपए व घायलों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है. एसडीएम चंबा अरुण कुमार ने कहा कि हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल में सभी जरूरी प्रबंध किए गए, ताकि घायलों को तुरंत इलाज मिले. मृतकों और घायलों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचित कर दिया गया है. तहसीलदार द्वारा स्थीति का फौरी राहत दी जा रही है.