भारतीय जनता पार्टी ने हिमाचल की चार लोकसभा सीटों पर एक लगातार तीसरी बार क्लीन स्वीप कर हैट्रिक लगाई है. बीजेपी का हमीरपुर संसदीय किला एक बार कांग्रेस के लिए अभेद्य रहा है. बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर ने यहां से लगातार पांचवी बार जीत हासिल की है. उन्होंने सतपाल रायजादा को 1 लाख 77 हजार से अधिक मतों से हराया. अनुराग ठाकुर को 5,88,745 वोट मिले. वहीं, सतपाल रायजादा को 4,11,439 मत मिले.
बता दें कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से अनुराग ठाकुर पांचवी बार मैदान में थे. अब तक अनुराग ठाकुर अपराजेय रहे हैं. उन्होंने लगातार 5 बार कांग्रेस उम्मीदवारों को एकतरफा शिकस्त दी है. अनुराग ठाकुर केंद्रीय मंत्रिमंडल में कई पदों पर रह चुके हैं. अनुराग ठाकुर ने पहला 2008 में हमीरपुर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में पहली बार जीत हासिल की थी. हमीरपुर सीट पर अनुराग ठाकुर अजेय रहे हैं. 2019 में भी अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस राम लाल को ठाकुर को 3,99, 572 वोटों से हराया था.