देहरा: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आजाद विधायक होशियार सिंह ने ईमान बेचने के बाद पद से इस्तीफा दिया है. बिना बिके कोई विधायक पद नहीं छोड़ता. इस्तीफा देने वाले बिकाऊ विधायक को जनता को यह बताना चाहिए कि त्याग पत्र मंजूर होने के बाद क्या वह दोबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह भाजपा की राजनीतिक मंडी में बिके हैं, खरीदने वाली पार्टी की शर्तें हैं, इसलिए आजाद विधायक को पद छोड़ना पड़ रहा है. लोग कहते हैं कि देहरा कोई नहीं तेरा, मैं कहता हूं देहरा मेरा है.
मुख्यमंत्री शुक्रवार को यहां लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि देहरा के हरिपुर में उन्होंने जनसभा कर आजाद विधायक की सारी मांगें मानी थी. उन्हें पूरा भी किया, बनखंडी में करोड़ों रुपये की लागत से जूलॉजिकल पार्क बना रहे हैं. करोड़ों रुपये के काम बिकाऊ विधायक के कहने पर किये, लेकिन वह फिर भी बिक गए. इस बार लड़ाई भाजपा के धनबल और जनबल के बीच है. कांग्रेस के पास पैसा नहीं है, जनता की ताकत है, उसी के बूते लोकसभा और विधानसभा चुनाव जीतेंगे.
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि देहरा मेरा पुराना घर है. यहां के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी. देहरा के लिए नई-नई योजनाएं लाई जाएंगी. भाजपा नेता व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जितना मर्जी जोर लगा लें वह सरकार को अस्थिर नहीं कर पाएंगे. उनकी सरकार पूरे पांच साल जनता के लिए काम करेगी. विधायकों को खरीदकर जयराम ठाकुर का सपना पूरा होने वाला नहीं है. कांग्रेस सरकार अपने 15 महीने के कामकाज को लेकर जनता की अदालत में जा रहे हैं. भाजपा भी बताए कि उनकी दस साल की केंद्र सरकार की कौन सी उपलब्धि है. हिमाचल में आई आपदा के समय भाजपा सांसद कहां थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस समय हिमाचल की याद क्यों नहीं आई.
हिन्दुस्थान समाचार