बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में बेरला ब्लॉक के गांव बोरसी की बारूद फैक्टरी में आज सुबह हुए विस्फोट में 10 लोगों के मरने और कइयों के घायल होने की सूचना है. मलबे में भी कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. ग्रामीणों का कहना है कि इस फैक्टरी में 800 लोग कार्यरत हैं. विस्फोट के बाद इलाके में दहशत है.
बारूद फैक्टरी के आसपास बड़ी संख्या में लोग एकत्र हैं. जिला प्रशासन की टीम भी घटनास्थल पहुंच गई है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एंबुलेंस मौजूद हैं. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि सैकड़ों फीट ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार भी चपेट में आ गए. इसके अलावा कई घर हिल गए. इससे डरकर लोग घरों से बाहर निकल गए. चारों तरफ धुआं फैला हुआ है. विस्फोट के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.अभी इस संबंध में आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा गया है.
हिन्दुस्थान समाचार