नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाहन के चौगान में विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए कहा भारत को जो स्पीड और स्केल चाहिए, वो सिर्फ भाजपा ही दे सकती है. उन्होंने अपने भाषण से पूर्व हिमाचल में गुजारे समय को याद किया, मां शालूनी और सभी देवी देवताओं को याद किया.
उन्होंने कहा की जब में हिमाचल का प्रभारी था तब भी हिमाचल को अपना दूसरा घर मानता था और आज भी मानता हूं. मोदी ने कहा की समय बदल है पर मोदी नहीं बदला है. पीएम मोदी ने अपने भाषण में अपने हिमाचल के साथियों को भी याद किया.
उन्होंने कहा की मेरे लिए न नाहन नया है और न ही सिरमौर नया है. लेकिन मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है. जब देश मोदी को जानता नहीं था, तब भी आप लोगों ने मुझे आशीर्वाद और प्यार देने में कोई कमी नहीं रखी. समय बदला है, लेकिन मोदी नहीं बदला है. मोदी का हिमाचल से वही पुराना रिश्ता है.
उन्होंने कहा की मुझे आशीर्वाद चाहिए. एक ताकतवर भारत बनाने के लिए, दूसरा विकसित भारत बनाने के लिए और तीसरा विकसित हिमाचल के लिए. मोदी ने कहा की हिमाचल प्रदेश सीमा से सटा हुआ राज्य है, हिमाचल के लोग एक मजबूत और ताकतवर सरकार का मतलब जानते हैं. मोदी आपके लिए जान की बाजी लगा देगा, लेकिन आप पर कभी संकट नहीं आने देगा.
मोदी ने कहा कि आपने कांग्रेस का दौर देखा है, जब एक कमजोर सरकार देश में हुआ करती थी. उस समय पाकिस्तान हमारे सिर पर चढ़कर नाचता था, कांग्रेस की कमजोर सरकार दुनिया में गुहार लगाती फिरती थी. लेकिन मोदी ने कहा कि भारत अब दुनिया से भीख नहीं मांगेगा, भारत अपनी लड़ाई खुद लड़ेगा और फिर भारत ने घर में घुसकर मारा.
हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना हौसला बुलंद रखना सिखाया है.
हिमाचल के ऊंचे पहाड़ों ने मुझे अपना सिर गर्व से ऊंचा रखना सिखाया है. मैं मां भारती का अपमान नहीं सह सकता. लेकिन कांग्रेस, मां भारती के अपमान से भी बाज नहीं आती. कांग्रेस को भारत माता की जय कहने से दिक्कत है, कांग्रेस को वंदे मातरम् कहने से दिक्कत है. ऐसी कांग्रेस कभी हिमाचल का भला नहीं कर सकती.
हिन्दुस्थान समाचार