शिमला: हिमाचल को अपना दूसरा घर बताने वाले भारत के प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को सिरमौर जिला के नाहन में पहुंचे थे. यहां पीएम ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अपने पुराने दिन भी याद किए. इस दौरान पीएम ने शिमला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कश्यप के समर्थन में प्रदेश की जनता से वोट मांगा. पीएम मौदी ने अपने भाषण की शुरूवात सिरमौरी बोली में की तो पूरा पंडाल जोरदार तालियों से गूंज उठा. उन्होंने सबसे पहले जनसभा में आए लोगों को ढाल बुलाई. ढाल यानी प्रणाम. पीएम ने कहा कि सोबी के मेरी ढाल, सोबी के राम-राम. यानी सभी को मेरी ओर से प्रणाम व राम-राम.
इसके बाद प्रधानमंत्री ने सिरमौर के सभी देवी-देवताओं व गुरु गोबिंद सिंह को भी लोकल बोली में नमन किया. उन्होंने ने कहा कि मां बाला सुंदरी, रेणुका मां और पोरशुराम के धोरती, महर्षि जमदग्नि के तपोस्थली, चूड़ेश्वर महादेव, शिरगुल देवता, महासू देवता की पुण्य धरा गुरु गोबिंद सिंह रे धरती पांदी आइ के मूखे बोहत बोहत खुशी औसो. यानी मां बाला सुंदरी, रेणुका मां, परशुराम भगवान, महर्षि जमदग्नि, देव शिरगुल, महासू देवता व गुरू गोविंद सिंह की धरती पर आकर मुझे बहुत खुशी है. पीएम के सिरमौरी अंदाज को देख जनसभा में आए लोगों में भी उत्साह नजर आया.
जनसभा को समबोधित करते हुए पीएम ने हिमाचल से अपने लगाव का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि मैं अपने घर आया हूं. मेरे लिए न तो नाहन नया है न ही सिरमौर नया है, परंतु मुझे कहना पड़ेगा कि आज का माहौल नया है. बीते दिनों को याद करते हुए पीएम ने बताया कि वे हिमाचल में संगठन का काम किया करते थे. उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के बीच रहता था. चुनाव भी लड़वाता था, परंतु यहां सिरमौर में इतनी विशाल रैली मैं खुद कभी नहीं कर पाया. पार्टी की बैठकें लेता था, सबको समझाता था, मुझे लगता है शायद यहां के इतिहास में ये अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी. मैं हैलीपैड से यहां आ रहा था, पूरे रास्ते में शायद यहां से दोगुना लोग खड़े हैं. आप सभी का ये प्यार, ये आशीष मुझे सदैव हिमाचली बनाकर रखता है.
इसके बाद पीएम ने हिमाचल भाजपा के अपने पुराने साथियों को याद किया. वे नब्बे के दशक में हिमाचल भाजपा के प्रभारी थे. उस वक्त के साथियों को याद करते हुए पीएम ने कहा कि जब सिरमौर आए तो हमारी स्व. श्यामा शर्मा जी के घर में बैठकें होती थीं, हमारे चंद्रमोहन ठाकुर, बलदेव भंडारी, हमारे जगत सिंह नेगी जी, ढेर सौ कार्यकर्ताओं की याद मेरे लिए अमानत है.
इस दौरान पीएम ने पहाड़ी व्यंजनों की बाक की तो पंडाल एक बार फिर जोरदार तालियों से गूंज उठा. उन्होंने कहा की सभी के घरों से असकली, पटांडे और सिडकू आते थे. पीएम ने कहा कि होटल ब्लैक मैंगो में अल्पसंख्यक मोर्चे की बैठकें हुआ करती थीं. जब देश मोदी को जानता नहीं था, तब भी यहां के लोगों ने उन्हें प्यार देने में कोई कमी नहीं की समय बदला है, परंतु मोदी नहीं बदला है. मोदी का हिमाचल से रिश्ता वही पुराने जैसा है. आप लोगों को ये जानकर खुशी होगी कि मैं गर्व से कहता हूं कि हिमाचल मेरा घर है. इससे पहले पीएम मोदी के सभा स्थल पहुंचने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल व सुरेश कश्यप ने लोइया, डांगरा व टोपी भेंट कर जोरदार स्वागत किया. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा भी पीएम का स्वागत किया गया. विधायक सुखराम चौधरी व विधायक बलवीर वर्मा आदि ने पीएम को गदा भेंट की. रैली में उमड़ी भीड़ से पीएम और भाजपा नेता भी उत्साहित दिखे.