शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ समय से लोग भीषण गर्मी से बहुत परेशान थे. लेकिन,वीरवार को मौसम में हुए बदलाव ने प्रदेश के लोगों को चिलचिलाती गर्मी और लू से राहत पहुंचाई है. राजधानी शिमला सहित हिाचल के कई भागों में वीरवार को जमकर बारिश हुई. शिमला में आधे घंटे तक बारिश हुई. मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी के कारण हाल बेहाल हैं. शिमला में भी पारा 30 डिग्री पहुंच गया था, लेकिन आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे. जिसके बाद सुबह 11 बजे से लेकर करीब आधे घंटे तक राजधानी में झमाझम बारिश हुई. जिससे तापमान काफी गिर गया और बाहरी राज्यों से आए लोगों को भी गर्मी से राहत मिली है.