शिमला: देश में महज अब दो चरणों के चुनाव होना बाकी हैं. हिमाचल में सातवें और आखिरी चरण में होने वाले चुनाव से पहले इंडी गठबंधन लगातार भाजपा पर हमला बोल रहा है. बुधवार को शिमला में इंडी गठबंधन ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में भाजपा और एनडीए पर निशाना साधते हुए देश में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने, किसानों-बागवानों को गुमराह करने और जनता से किए वायदों को पूरा न करने का आरोप लगाया है. इंडी गठबंधन के नेताओं ने दावा किया कि पांच चरणों के चुनाव में परिवर्तन की लहर दिखाई दी है और इंडी गठबन्धन देश में सरकार बनाने जा रहा है.
सुक्खू सरकार में कांग्रेस मंत्री रोहित ठाकुर ने भाजपा पर किसानों-बागवानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी ने 2014 और 2019 में किसानों की आय दोगुनी करनी और सेब को स्पेशल कैटेगरी में रखने की बात कही थी, लेकिन पीएम के जुमले ने किसानों बागवानों के साथ कुठाराघात किया है.
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत प्रदेश के किसानों बागवानों की हितैषी सरकार सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एमआईएस के तहत 153 करोड़ रुपए दिए. जिसमें जयराम सरकार की 90 करोड़ रुपए की देनदारी भी थी. इसके अलावा सभी फलों के दाम में डेढ़ रुपए की अप्रत्याशित वृद्धि की. इसके अलावा जो पूर्व भाजपा सरकार ने किसानों को मिलने वाले फफूंदनाशक, कीटनाशक,फंगीसाइट, सेक्तिसाइटसाइट पर जो सब्सिडी मिलती थी उसे भी बन्द कर दिया जिसे मौजूदा सरकार ने बहाल कर दिया.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ने खजाना खाली होते हुए भी विपरीत परिस्थितियों में कर्मचारियों को ओपीएस और सेब बागवानों का बचा हुआ बकाया दिया.
कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने आरोप लगाया कि भाजपा देश के लोकतंत्र को खत्म करने का प्रयास कर रही है. जो देश के धर्मनिरपेक्ष स्वरूप को बचाना चाहते हैं वे सभी इंडी गठबंधन के साथ इक्कठे हुए हैं. अब तक हुए पांच चरणों के चुनाव में इंडी गठबंधन बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं. जिसके चलते पीएम मोदी के चेहरे पर हताशा व निराशा साफ दिखाई दे रही है.
माकपा नेता व पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि भाजपा एक देश एक चुनाव नहीं बल्कि एक देश एक नेता चाहती है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयुक्त की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाए हैं इसी तरह ईडी और सीबीआई की कार्यशैली को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार