कोलकाता: पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में एक महिला भाजपा कार्यकर्ता की हत्या करने का आरोप सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल समर्थित अपराधियों पर लगा है. घटना बुधवार रात सोनाचूरा इलाके में हुई. हमले में कई बीजेपी कार्यकर्ता भी घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, वह मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता का बेटा है. इस घटना को लेकर पूरे नंदीग्राम में तनाव फैल गया है. बीजेपी नेता और कार्यकर्ता तृणमूल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, तृणमूल ने इस हमले से इनकार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, चुनाव प्रचार के आखिरी चरण में बीजेपी के समर्थक रात में सोनाचूड़ा के मनसापुकुर बाजार इलाके में पहरा दे रहे थे. आरोप है कि तभी बाइक सवार कुछ बदमाशों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. बदमाशों ने रतिबाला अद्री नाम की बीजेपी कार्यकर्ता को निशाना बनाते हुए कई वार किए. वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ी. अपनी मां को बचाने के प्रयास में रतिबाला का बेटा संजय अद्री भी गंभीर रूप से घायल हो गया. चीख-पुकार सुनकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो बदमाश वहां से भाग गए. स्थानीय लोग तुरंत रतिबाला और अन्य घायलों को नंदीग्राम सुपर स्पेशलिटी अस्पताल ले गए. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने रतिबाला को मृत घोषित कर दिया. रतिबाला के बेटे की हालत गंभीर होने के कारण उसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया है.
घटना को लेकर नंदीग्राम के बीजेपी नेता मेघनाद पाल ने कहा, ”चुनाव से पहले इलाके में दहशत फैलाने के लिए तृणमूल उपद्रवियों ने यह हमला किया है. अभिषेक बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में सभा करने पहुंचे थे. उनकी सभा के कुछ ही घंटों के भीतर जिस तरह से बीजेपी कार्यकर्ताओं पर धारदार हथियारों से हमला किया गया, वह चौंकाने वाला है.
हिन्दुस्थान समाचार