धर्मशाला: लोकसभा चुनाव और विधानसभा की धर्मशाला सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में पार्टी के प्रचार को धार देने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को धर्मशाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी धर्मशाला में करेंगे.
कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुक्खू गुरुवार को दोपहर बाद करीब 3:15 बजे बेहड़ जसवां से धर्मशाला पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर साई ग्राउंड में उतरेगा और यहां से वे धर्मशाला के कोतवाली बाजार में जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे.
धर्मशाला उपचुनाव के साथ ही कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री चुनावी प्रचार पर जुटे हुए हैं. इससे पूर्व भी वह धर्मशाला सहित कांगड़ा व चंबा जिला का दौरा कर चुके हैं. कोतवाली बाजार में होने वाली इस जनसभा को सफल बनाने को लेकर कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता जुट गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री की इस जनसभा के दौरान कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार आनंद शर्मा सहित उपचुनाव उम्मीदवार देवेंद्र जग्गी भी मौजूद रहेंगे.
कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र के मीडिया समन्वयक संजीव गांधी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनसभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कल कोतवाली बाजार में जनसभा को सम्बोधित करने के बाद उनका रात्रि ठहराव भी धर्मशाला में ही होगा. अगले दिन शुक्रवार को सुबह मुख्यमंत्री गगरेट के लिए रवाना होंगे.
हिन्दुस्थान समाचार