शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर दिए गए बयान की कड़ी आलोचना की है. उन्होंने विक्रमादित्य सिंह के बयान को कंगना को अपमानित करने वाला करार दिया है. जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता विक्रमादित्य सिंह को हराकर कंगना के अपमान का बदला लेगी.
उन्होंने कहा कि इस समय कांग्रेस के प्रत्याशी देवभूमि की बेटी जिसने देश दुनिया में नाम कमाया है, जिसने फिल्म जगत में अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है उससे बारे में अनर्गल बातें कर रहे हैं. वह हमारे देवभूमि की बेटी के बारे में कहते हैं कि वह जिस मंदिर में जाए उसे पवित्र करना चाहिए.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री को चुनने का है. इसलिए कांग्रेस मुद्दों पर ही बात करे तो बेहतर हैं, नहीं तो इस तरह के निजी आक्षेप पर बात की जाएगी तो बात बहुत दूर जाएगी, बात कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी तक भी बात जाएगी कि, इतिहास किसी का भी खंगाला जा सकता है. इसलिए कांग्रेस को मुद्दों पर बात करे भाजपा के सब्र का इम्तिहान न ले.
जयराम ठाकुर ने कहा कि इधर-उधर की बातें करने की बजाय विक्रमादित्य यह बताएं कि उन्होंने अब तक क्या किया? जब मण्डी के संस्थानों को बंद किया जा रहा था तो उन्होंने उसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने की बजाय उसे बंद करने की फाइलों पर दस्तखत क्यों किए. उन्होंने शिवधाम के प्रोजेक्ट के 200 करोड़ को वापस क्यों ले लिया, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के एक हजार करोड़ को विथड्रॉ क्यों कर लिया. लाहौल से किन्नौर और भरमौर के संस्थानों के लिए उन्होंने आवाज क्यों नहीं उठाई. उन्होंने कहा कि जो सड़कों का मलबा नहीं उठा सकें उनके मुँह से विकास की बातें अच्छी नहीं लगती हैं.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि अब बंद करने की बारी प्रदेश के लोगों की हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब आपके एक वोट से देश और प्रदेश में सरकार बनने वाली है.
हिन्दुस्थान समाचार